Ather Rizta S , Rizta Z Launched

 

Ather Rizta S , Rizta Z Launched : Ather अब Ola को टक्कर देने के लिए मार्किट में अपनी नयी 2 electric scooter को लॉन्च कर चूका है जिनमें हैं बहुत अच्छे  feature और गज़ब की बैटरी पावर

Contents :

1. Price & Launch Date                               2. Features

3. Competition

अच्छी seating space वाली ये दोनों स्कूटर दमदार बैटरी के साथ आती हैं और साथ ही अछि speed के साथ भी , इस स्कूटर को कंपनी ने फॅमिली स्कूटर के तोर पर मार्किट में पेश किया है अब देखना ये है की बहुत से competitor के बिच क्या Rizta भी अपनी जगह बना पति है या नहीं

1. Price & Launch Date

Ather की electric scooter Rizta S और Rizta Z दोनों की कीमत शुरू होने वाली है 1,09,999 रुपये से जो है इनका starting price और इनके काई मॉडल आने वाले हैं जसिमें टॉप मॉडल की कीमत 1,44,999 तक हो सकती है ।

दोनों ही स्कूटर को एक साथ 6 अप्रैल को लॉन्च कर दिया गया था ।

2. Features

कंपनी के Co-Founder & CEO Tarun Mehta ने बताया की यह एक फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को ही अछि सीटिंग स्पेस देता है , अछि स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आने वाली यह स्कूटर 2 वेरिएंट में आने वाली है S और Z , दोनों में अलग बैटरी पैक होने वाले हैं ।

Rizta S में small battery pack होने वाला है जीसे की यह single charge में 121km तक की दुरी तय कर पाएगी और इसकी true range 105km होगी , दूसरी तरफ Rizta Z में large battery pack होगा जिससे  यह single charge में 160km तक की दुरी तय कर पाएगी और इसकी true range 125km होगी ।

IP66 Rating के साथ आने वाली इसके battery pack की water wending capacity 400 ml होने वाली है , जिसका मतलब है की यह स्कूटर किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चल सकती है ।

स्कूटर की सीट काफी बड़ी है , 2 लोगो के बैठने क बाद भी काफी space बच जाती है और पीछे बैठने वाले पैसंजर के लिए back rest support भी है ।

3. Competition

Ola S1 X

Ather Rizta S & Rizta Z का मार्किट में मुकाबला होने वाला है Ola S1 X से जो की भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली electric scooter है और इसकी कीमत है 79,999 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये तक और इसकी Top Speed है 90km/h और यह single charge में 190km तक की दुरी तय कर सकती है ।

 

दोस्तों आपको कैसे लगे नयी Ather Rizta S & Rizta Z के फीचर , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और जानकारी अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें ।