Captain Sunil Chhetri Retires From Indian Football : Indian Football Team के Captain Sunil Chhetri अब रिटायर होने वाले हैं कुवैत के साथ होने वाला भारत का मैच उनका आखिरी मैच होने वाला है सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करी

Contents

1. Social Media Post

2. Fans ने जताया दुख

3. World’s 4th highest goal scorer

Sunil Chhetri  कई सालों से भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने भारतीय टीम को बहुत सारे अवार्ड दिलाई और खुद भी top-goal scorrer  रहे , उन्होंने भारत में फुटबॉलका बहुत प्रचार कर और देश की टीम को नहीं ऊंचाइयों तक लेकर गए

1. Social Media Post

Sunil Chhetri  इंडियन फुटबॉल टीम से रिटायरमेंट ले रहे हैं इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर करी । कुवैत के साथ भारत का 2nd round का FIFA Worldcup  qualifiers  वाला मैच उनका आखिरी मैच होगा यह मैच Salt lake  stadium  में 6 जून को होगा भारत फिलहाल 2nd पोजीशन पर है Group A में 4 points के साथ और कतर से अभी पीछे है । 

Sunil Chhetri  ने बताया कि ऐसा नहीं है कि वह थक गए हो या और कोई कारण हो बस उनके मन से आवाज़ आयी की  अब उन्हें रिटायर होना हो जाना चाहिए इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया । 

2. Fans ने जताया दुख

Sunil Chhetri की पोस्ट पर जिसमें उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करि पर बहुत से फैंस ने दुख जताया की अब वह सुनील छेत्री को फुटबॉल खेलता नहीं देख पाएंगे और उन्होंने एक बेहतरीन प्लेयर को टीम से खो दिया ।

Virat Kohli ने उनकी पोस्ट पर लिखा ‘ My Brother , Proud ‘ और फिल्मस्टार Ranveer Singh ने भी कमेंट करके लिखा की वह उनके लिए लीजेंड हैं एक हीरो हैं और लोग उनकी म्हणता से प्रेरित होते हैं ।

3. World’s 4th highest goal scorer

Sunil Chhetri ने अपने करियर में बहुत सी उपलब्धियां हासिल करि और बहुत बार भारतीय टीम को जिताया जैसे की – 2008 AFC Challenge Cup जिसमें भारत पहली बार जीता , 2011 SAFF Championship , 2012 Nehru Cup

Sunil Chhetri पुरे विश्व में 4th पोजीशन पर एते हैं इंटरनेशनल goal स्कोरर की लिस्ट में और Major Dhyan Chand Khel Ratna Award लेने वाले वह पहले फुटबॉलर बने थे ।

 

दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें comment करके ज़रूर बताएं