Govinda’s Neice’s Wedding Today : Govinda की भांजी Arti Singh की आज Deepak Chauhan के साथ शादी होने जा रही है , मगर नाराज़ Govinda आएंगे भी या नहीं यह किसी को नहीं पता
Contents :
1. कौन हैं Deepak Chauhan 2. Guests
3. क्या कहा Krushna की पत्नी Kashmira ने
वैसे तो शादी से पहले होने वाले प्रोग्राम में बहुत से लोग दोस्त और रिश्तेदार नज़र ए लेकिन गोविंदा नज़र नहीं आये , वह अपन भांजे Krushna से और उनकी पत्नी Kashmira से तो नाराज़ हैं ही यह सबको पता है लेकिन अपनी भांजी से भी क्या वह नाराज़ हैं इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता
1. कौन हैं Deeepak Chauhan
Deepak Chauhan और Arti Singh को उनकी चची ने मिलवाया जो एक match-maker भी हैं , मिलने के बाद Deepak नवी मुंबई शिफ्ट भी हो गए ताकि दोनों और करीब रह सकें । Deepak ने अपने करियर की शुरुवात एक marketing executive के तौर पर शुरू करि थी और आज वह एक सफल उद्यमी हैं और साथ ही एक event management company भी चलाते हैं , उनकी उम्र 38 साल है और वह Road Safety World Series के brand ambassador भी हैं जो की cricket match करवाते हैं रोड पर होने वाले एक्सीडेंट की जागरूकता फ़ैलाने के लिए ।
2. Guests
Arti Singh खुद BigBoss में रह चुकी हैं इसलिए उनके वह के साथी भी 23 अप्रैल को हुए Sangeet Ceremony में शामिल हुए जैसे की Shefali Jariwala , Mahira Sharma , Devolina साथ ही उनके भाई Krushna और भाभी Kashmira भी शामिल हुए और Krushna के साथी कॉमेडी कलाकार Sudesh Lehri , Bharti Singh , Harsh Limbachiya भी दिखे मगर उनके मामा govinda नज़र नहीं आये ।
3. क्या कहा Krushna की पत्नी Kashmira ने
Kashmira ने मीडिया को बताया की govinda Krushna से और मुझसे नाराज़ तो होंगे पर उन्हें arti से नाराज़ नहीं होने चाहिए आखिर वह उनकी भांजी है और मैं उनका स्वागत करुँगी अगर वह एते हैं तो आखिर वह मेरे ससुर जी हैं और परिवार में हलकी फुलकी नोक झोक तो चलती ही रहती है और यह एक ख़ुशी का माहौल है तो वह उनका शादी में आने का इंतज़ार करेंगी ।
दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें comment करके ज़रूर बताएं