iPhone 16 Series Specifications Leaked : दोस्तों iPhone 16 series में iPhone 16 , iPhone 16 + , iPhone 16 Pro , iPhone 16 Pro Max एक साथ लॉन्च होने वाले हैं और इस बार पिछले मॉडल से कुछ चीज़ें बदली हैं तो कुछ नए फीचर भी डाले हैं
Contents :
1. Design & Display
2. Special Buttons
3. Camera
4. Color
नए लीक के मुताबिक नए iPhone 16 में A18 chip होने वाली है और इस बार की सीरीज में आपको बहुत सरे कलर मिलने वाले हैं साथ ही फ़ोन के साइज में भी किया गया है बदलाव
1. Design & Display
iPhone 16 और iPhone 16 + में आपको aluminium बॉडी मिलने वाली है और वहीँ pro और pro max में आपको titanium बॉडी मिलने वाली है । Display की बात करें तो iPhone 16 में आपको 6.1 inch की स्क्रीन मिल सकती है लेकिन pro और pro max में इस बार साइज बढ़ाया गया है इनकी स्क्रीन की लम्बाई 6.27 inch और 6.86 inch होने वाली है ।
2. Special Buttons
Mute Switch की जगह आपको इस बार Action Button देखने को मिलेगा सरे वैरिएंट में यह बटन volume button के ऊपर होता है और इस बार एक नया फीचर भी मिल सकता है जिसका नाम है Capture Button और यह Action Button की उलटी साइड होता है इससे आप फोटो खींचते समय दबा सकते हैं ताकि आपको स्क्रीन पर क्लिक न करना बड़े , एक बार दबाने से फोटो ले सकते हैं और थोड़ी देर दबाये रखने से वीडियो शूट करना शुरू कर सकते हैं ।
3. Camera
Dual Vertical Camera के साथ आ रहे हैं इस बार सारे वैरिएंट ताकि आप spatial video रिकॉर्ड कर सकें । iPhone 16 में 48 MP main camera और 12 MP ultra wide camera हो सकता है लेकिन pro और pro max में इसके साथ साथ 12 MP telephoto camera भी होने वाला है जिससे आप 5 गुना zoom कर सकते हैं ।
4. Color
iPhone 16 & 16 + में बहुत से कलर मिलने वाले हैं जैसे की – blue , pink , yellow , green , black , white , purple और iPhone 16 pro & pro max में blue titanium , black titanium , white titanium , natural titanium जैसे कलर मिल सकते हैं ।
दोस्तों आपको कैसे लगे नए आने वाले iPhone के feature , हमें comment करके ज़रूर बताएं