Kalki 2898 AD 600 Crore Film : Prabhas की नयी फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने के लिए है पूरी तैयार , फिल्म के पोस्टर से लेके टीज़र तक सब हो चुके हैं रिलीज़ और यह फिल्म होने वाली है अभी तक की सब्सि ज़्यादा महंगी बनने वाली फिल्म
Contents :
1. सबसे महंगी Film
2. Film की Cast
3. Release Date
4. Film की हुई Trolling
अद्भुत स्टार कास्ट और बहुत समय में बानी इस फिल्म में बहुत म्हणत लगी है और साथ ही काफी ज़्यादा बजट भी , अब देखना ये है की क्या रिजल्ट अत है इस फिल्म का
1. सबसे महंगी Film
Kalki 2898 AD का teaser आ चूका है और यह सबसे ज़्यादा महंगी फिल्म बानी है , फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये लग चुके हैं । फिल्म के टीज़र और पोस्टर को देखकर ही आप बता सकते हैं की graphics बहुत ही उम्दा होने वाले हैं फिल्म में और इतने अचे graphics अभी तक किसी भी फिल्म के नहीं है , फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग Ramuji Filmcity Hyderabad में हुई है और फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है ।
2. Film की Cast
फिल्म में बहुत ही शानदार कलाकार लिए गए हैं , फिल्म के director हैं Nagashwin और फिल्म में Prabhas , Deepika padukone , Kamal Hassan , Amitabh Bacchan हैं , Amitabh Bacchan अश्वथामा का किरदार निभा रहे हैं और और उनका पोस्टर भी रिलीज़ हो चूका है ।
3. Release Date
फिल्म 2024 में रिलीज़ के लिए तैयार है , इसकी शूटिंग साल 2019 में ही शुरू हो गयी थी और इसे बनाने में काफी समय लगा साथ ही 2 साल covid के कारन शूटिंग में रुकावट आयी । पहले इसकी Release Date 9 may तय करि गयी थी लेकिन अब इसे थोड़ा और डिले करके final Release date 27 जून रख दी गयी है ।
4. Film की हुई Trolling
लोगों का कहना है की क्या यह फिल्म अपने बजट को रिकवर कर पाएगी क्यूंकि प्रभास की पिछली फिल्म Adipurush भी 500 करोड़ में बानी थी और उसे बहुत नुकसान उठाना पड़ा । Social Media पर भी लोगों के काफी trolling करि और कहा की यह फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म की नक़ल है जिसके जवाब में फिल्म के डायरेक्टर ने कहा की सिर्फ दोनों फिल्मो में मिटटी एक जैसी दिखती है पर दोनों अलग अलग हैं । प्रभास की Bahubali के बाद साडी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं , बिच में Salaar ने अच्छा परफॉर्म करा अब अब फंस इस फिल्म से भी बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं ।
दोस्तों क्या अबको लगता है की 600 करोड़ की यह फिल्म धमाल मचा पाएगी या नहीं , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं