Royal Enfield GT Cup 2024 Registration Open : Royal Enfield लेकर आया है GT Cup 2024 एक बार फिर से , अगर आप भी bike racing का शौक रखते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही मौका experienced से लेकर नए racer सभी ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में भाग
Contents :
1. Announcement
2. Selection Process
3. Pro-Am Format
4. Race Schedule & Grand Finale
Royal Enfield G Cup 2024 की रजिस्ट्रेशन खुल चुकी है और इसमें सभी तरह के लोग भाग ले सकते हैं , इस प्रतियोगिता में देश भर से racers सेलेक्ट किए जाएंगे और इस बार कंपटीशन में थोड़ा twist भी है
1. Announcement
Royal Enfield ने अनाउंस कर दिया है अपना चौथा सीजन Continental GT Cup का जो कि भारत में होने वाला है । इसकी रजिस्ट्रेशन ओपन कर दी गई है और इसमें नए-नए racer यानी कि Amateur racer भी भाग ले सकते हैं लेकिन हर क्षेत्र से कुछ-कुछ चुनिंदा racer ही चुने जाएंगे फाइनल्स के लिए ।
2. Selection Process
2024 में Royal Enfield अपनी पहुँच पूरे देश में फैलाना चाह रहा है और इसलिए वह भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से racers को मौका मिलेगा जैसे कि Guwahati , Bangalore , Pune , Delhi इन सभी शहरों के रेसर को परफॉर्म करने का मौका दिया जाएगा और इसमें से कुछ ही लोगों को Main event के लिए चुना जाएगा हर क्षेत्र से केवल 12 रेसर को चुना जाएगाऔर उनकी फाइनल सिलेक्शन होगी Kari , Coimbatore में होगी , आखिर में चुने गए इन 42 राइडर्स का मुकाबला 50 प्रोफेशनल राइडर्स से होगा और इस मुकाबले के बाद सिर्फ 12 राइडर चुने जाएंगेजो की फाइनल में पहुंचेंगे ।
3. Pro-Am Format
इस बार के competition में थोड़ा सा twist है और यह competition थोड़ा अलग तरीके से होने वाला है इस बार Pro-Am format लाया गया है जिसका मतलब है कि professional और amateur की जोड़ी बनाई जाएगी और यह दोनों साथ में चलेंगे और इस बार teams को भी मुकाबले में लाया गया है इस कंपटीशन में बहुत सारी teams बनाई जाएगी और हर टीम में professional और amateur दोनों ही राइडर्स होंगे ।
4. Race Schedule & Grand Finale
Royal Enfield Continental GT Cup 2024 का चौथा सीजन इस साल जून में शुरू होने वाला है और इसकी फाइनल सिलेक्शन 27 से 30 जून के बीच इसी साल होगी Kari Motor Speedway , Coimbatore में जिसमें तीन राउंड और 8 रेस होगी । जितनी भी ऑफिशियल रेस है वह सप्ताह के अंत में होगी जैसे की 9-11 , 13-15 ,15-17 और इस कंपटीशन का ग्रैंड फिनाले Buddh International Circuit में होने वाला है ।
दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें comment करके ज़रूर बताएं