Satish Kushwaha Income and Networth : UP के Deoria के एक छोटे से गांव का लड़का Satish Kushwaha बना चूका है Content Creators की दुनिया में बड़ा नाम , आज millions में हैं subscribers और लाखों में है income , साथ ही अपने Youtube Channel – Satish K Videos पर सिखाते हैं दूसरों को भी कैसे बनाये Online Income
Contents :
1. Career Story 2. 9 Source of Income
3. Car & Bike Collection 4. Flat & Farmhouse
5. Total Networth
Satish Kushwaha की networth और उनकी income आज सबके लिए एक इंस्पिरेशन बन चुकी है , एक समय पर बास 600 subscribers के साथ मुंबई ने रखा था कदम और एक चोल के छोटे से कमरे में रहने से करि थी शुरुवात लेकिन आज अपने career में इतनी तर्रकी कर चुके हैं की आज लाखो की हैं गाड़ियां , बड़ा सा आलीशान farmhouse और मुंबई में ही खुद का एक flat , सब अपनी online income की बदौलत , blogging community में भी क्र चुके हैं अच्छा नाम और आज Youtube पर हैं millions में subscribers
1. Career Story
Satish Kushwaha का जनम 24 september 1994 को UP के Deoria में हुआ था , उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई 5वि कक्षा तक गाओं के ही सरकारी स्कूल से करि और 6 से 12वि उन्होंने Deoria के एक स्कूल से करि , इसके बाद उन्होंने B.Tech करि Axis College Of Kanpur से जहाँ से उन्हें blogging के बारे में पता लगा और content writing का थोड़ा अनुभव लिया ।
Satish के परिवार में खेती और एक medical shop उनकी आमदनी का साधन है और उन्हें शुरू में बताया गया की doctor या engineer बन ने से बहुत अछि तनख्वा मिलती है , इसी काम में वह लग गए पर college में उन्हें Youtube और Blogging में रूचि आने लगी , इसके चलते उन्होंने अपना comedy channel बना लिया और अपना पहला blog altuandfaltu भी शुरू कर दिया ।
altuandfaltu Satish Kushwaha का पहला Adsense approved blog बना और इसके बाद उन्होंने techyukti की शुरुवात करि और अपने college के दोस्त Shailesh Chaudhary को पार्टनर बना लिया , techyukti पर रोज़ 150-200 visitors आने लगे और उनकी पहली इनकम इससे 125 $ की बानी , Youtube पर भी 600 subscribers होने के बाद वह मुंबई आकर एक चोल में रहने लगे ,
2. 9 Sources of Income
Satish Kushwaha ने अपने 9 sources of income का खुलासा भी कर रखा है और यह भी बता रखा है की उनकी हर source से कितनी income होती है
1. Blogging – Satish काफी blogs चलते हैं जैसे की altuandfaltu , techyukti और taazatime
2. Facebook – Satish अपने youtube channel ( Satish K Videos ) पर डाली गयी वीडियोस को अपने facebook page पर भी डालते हैं जिससे उन्ही income होती है
3. Instagram – एक content creator होने की वजह से वह instagram पर भी एक्टिव हैं और brand deals से भी वह earning करते हैं
4. Youtube – Satish K Videos उनका Youtube channel हैं जिससे उनकी main income बनती है
5. Youtube 2nd channel – Satish K Videos Extra उनका दूसरा चैनल है जिसपर वह shorts और कुछ अन्य वीडियोस भी डालते हैं
6. Affiliate Marketing – Satish अपने चैनल पर बहुत सी hosting promote करते हैं जैसे की Bluehost , Hostinger और उन्हें इसका कमिशन भी मिलता है
7. Brand Sponsors – अपने चैनल पर उन्हें brand sponsorship के भी पैसे मिलते हैं brands के द्वारा , वह महीने में 3 4 sponsorships लेते हैं
8. Stock Market – Stocks में invest करके भी Satish पैसे कमाते हैं
9. Refer & Earn – बहुत सरे products को refer करके भी सतीश income करते हैं
3. Car & Bike Collection
Bike का satish को शुरू से ही शोक रहा है लेकिन बादमे उन्होंने कई गाड़ियां भी खरीदी और आपको यह भी बता दें की उन्होंने अभी अपनी नयी गाड़ी यानि की Land Rover Defender भी बुक क्र रखी है जिसकी कीमत 1 करोड़ से 2.30 करोड़ के बिच है ।
Bike की बात करें तो उनके पास 2 bike हैं जिन मेसे एक है TVS Apache RR310 जो है 2,72,000 रुपये की , साथ ही उनके पास है 3 गाड़ियां – Mhindra Thar , Tata Safari , Renault Kwid अगर पूरी collection को गिना जाये तो उनके पास 41,72,000 रुपये के vehicle हैं ।
4. Flat & Farmhouse
Mumbai में एक समय चोल से अपनी शुरुवात करने वाले Satish Kushwaha ने 4 साल पहले खुदका एक मुंबई में ही flat ख़रीदा था जिसकी कीमत उन्होंने खुद 60,00,000 रुपये के करीब बताई थी और हल ही में उन्होंने अपने गाओ के प्लाट में ही अपना नया farmhouse बना लिया है जिसका नाम उन्होंने Utsav रखा है जिसमें 2 फ्लोर और 4 कमरे हैं ।
5. Total Networth
अगर हम Satish Kushwaha के द्वारा खुद जारी कृ गयी उनकी संपत्ति और vehicle को गिने तो उनकी networth 1 करोड़ से ज़्यादा अति है वहीँ अगर हम उनकी income की बात करें तो वह अपने सरे sources को मिला क्र 1 साल में 83 लाख से भी ज़्यादा का revenue बना लेते हैं ।
दोस्तों आपको कैसी ये जानकारी , अगर अछि लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने विचार हमें कमेंट करके बताएं