Undekhi Season 3 Review : Undekhi एक क्राईम ड्रामा वेब सीरीज है जो Ashish R Shukla  ने बनाई है और अपलोड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस करी है इसका तीसरा सीजन SonyLIV पर आ चुका है और फिलहाल ट्रेडिंग में चल रहा है

Contents :

1. Undekhi Season 3

2. Season 3 की कहानी

3. Review

Undekhi एक क्राईम ड्रामा सीरीज है जिसका यह तीसरा सीजन आया है यह कहानी एक अटवाल परिवार के बारे में है जो कि नशे का गैर कानूनी कारोबार करते हैं

1. Undekhi Season 3

अटवाल परिवार एक बहुत ही मजबूत परिवार है जिसकी कहानी Undekhi में बताई गई है इस परिवार को गिराना बहुत मुश्किल है सीजन 3 में अटवाल परिवार के ऊपर एक खतरा आता है और पूरा परिवार एक दूसरे पर शक करने लग जाता है पहले सीजन के मुकाबले इस सीजन में टेंशन और दर काफी कम है । 

2. Season 3 की कहानी

इस सीजन की कहानी शुरू होती है एक मासूम औरत के कत्ल सेऔर यह घटना सुरेंद्र सिंह अटवाल जिसे सीजन में पापा जी भी कहा जाता है जिसका किरदार हर्ष छाया ने निभाया है उन्हें यह घटना बहुत सताती हैऔर उनकी एक वीडियो जिसमें वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे होते हैं वह कुछ लोग देख लेते हैं और इसके चलते उनके भतीजे रिंकू जिसका किरदार सूर्य शर्मा ने निभाया है और बेटा दमन जिसका किरदार उनको राठी ने निभाया है उन्हें बचाने की कोशिश में लग जाते हैं , डीएसपी वरुण घोष जिनका किरदार थी बिंदु भट्टाचार्य ने निभाया है वह इस पूरी घटना की तहकीकात में जुड़ जाते हैं । 

3. Review

Season 1  बहुत बड़ा हिट रहा और बहुत लोगों ने पसंद कर उसकी स्टोरी भी बहुत अच्छी थी और एक्टिंग भी बहुत अच्छी करी उसमें मौजूद कलाकारों ने लेकिन उसके Season 2 और 3 आने के बाद फैंस का ऐसा कहना है कि इस कहानी को बहुत ज्यादा खींचा जा रहा है पहले सीजन में दर्शाया गया कि कैसे ताकतवर लोग कैसे अपनी ताकत का इस्तेमाल करके फायदा उठाते हैं लेकिन दूसरे और तीसरे सीजन में कुछ खास स्टोरी नहीं मिली जिसकी वजह से फैंस को बड़ी  निराशा हुई तीसरे सीजन के अंत में यह हिंट भी दिया गया है कि एक नया सीजन भी आ सकता है आप इसके सारे सीजन सोनीलिव एप पर देख सकते हैं 

 

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी , हमें comment करके ज़रूर बताएं