Xiaomi Mix Fold 4 & Mix Flip Specifications Leaked : Xiaomi Company अपने नए Foldable स्मार्टफोन के वैरिएंट निकलने वाली है और इस स्मार्टफोन्स की specifications हो चुकी हैं लीक

Contents :

1. Camera

2. Processor

3. Display

4. Battery

5. Availability

Camera Quality और performance को अछि करके Xiaomi जल्द ही अपने ये 2 स्मार्टफोन कुछ महीनों में लॉन्च करने वाली है

1. Camera

दोनों ही फ़ोन में कैमरा एक जैसा हो सकता है , 50 MP primary sensor और optical image stabilisation ( OIS ) आपको इन दोनों फ़ोन में मिलने वाला है । Mix Fold 4 में कुछ और भी फीचर्स हैं जैसे की एक 12 MP ultrawide sensor & 10 MP periscope telephoto camera जिससे आप 5 गुना zoom कर सकेंगे ।

2. Processor

दोनों ही फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Soc Processor मिलने वाला है , पुराने फ़ोन से इसकी परफॉरमेंस काफी अछि होगी ।

3. Display

Mix Fold 4 की एक बाड़ी foldable स्क्रीन होने वाली है जिससे की आप इस फ़ोन को पूरी तरह मोड़ क्र अपनी जेब में भी रख सकते हैं और वापस पूरी स्क्रीन सीधी भी कर सकते हैं , Mix Flip में आपको 1.5K resolution मिल सकता है । Mix Fold 4 को IP rating मिलने की खबर भी आ रही है जिसका मतलब यह फ़ोन धूल से और पानी में डालने से भी ख़राब नहीं होगा ।

4. Battery

Mix Flip की बैटरी का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन Mix Fold 4 में 5,000 mAh की बैटरी होने वाली है और 100 W की फ़ास्ट चार्जिंग से आप इसे चार्ज कर सकते हैं ।

5. Availability

Xiaomi Mix Fold 4  की खबर यह आयी है की यह केवल चीन में ही लॉन्च होगा लेकिन Mix Flip को चीन के अलावा बाकि देशो में भी लॉन्च करा जायेगा जिसमें अभी कुछ महीनों का समय बाकि है ।

 

दोस्तों आपको कैसे लगे यह दोनों फ़ोन , हमें comment करके ज़रूर बताएं